चित्रकूट में मंदाकिनी नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पास पहुंचा

चित्रकूट में मंदाकिनी नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पास पहुंचा

चित्रकूट [ महा मीडिया ] चित्रकूट में मंदाकिनी नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। आज गुरुवार सुबह 11 बजे तक नदी का जलस्तर 125.300 मीटर तक पहुंच गया है । यह खतरे के निशान 126.500 मीटर से केवल 1.2 मीटर नीचे है। प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नदी किनारे बसे दुकानदारों और स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।  राहत एवं बचाव टीमों को अलर्ट पर रखा गया है। रामघाट, जानकीकुंड और स्फटिक शिला समेत अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं की आवाजाही सीमित कर दी गई है। प्रशासन ने नदी किनारे की दुकानें खाली कराने का आदेश दिया है। बच्चों और बुजुर्गों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की अपील की गई है।

सम्बंधित ख़बरें