अमेरिकी वीजा पासपोर्ट कलेक्शन प्रोसेस में बड़ा बदलाव

अमेरिकी वीजा पासपोर्ट कलेक्शन प्रोसेस में बड़ा बदलाव

नई दिल्ली [महामीडिया] अमेरिकी वीजा पासपोर्ट  कलेक्शन प्रोसेस में बड़ा बदलाव आया है। अमेरिकी दूतावास नई दिल्ली ने बताया है कि 1 अगस्त 2025 से कोई भी वीजा आवेदक अपने पासपोर्ट या दस्तावेज़ किसी तीसरे व्यक्ति या प्रतिनिधि के जरिए नहीं ले सकेगा। अब सभी आवेदकों को अपने दस्तावेज़ खुद ही लेना होगा।बच्चों के लिए विशेष प्रावधान है कि 18 वर्ष से कम उम्र के आवेदकों के पासपोर्ट उनके माता-पिता या कानूनी अभिभावक ही ले सकते हैं लेकिन उसके लिए दोनों माता-पिता का साइन किया हुआ ओरिजिनल सहमति पत्र लाना जरूरी होगा। स्कैन किए हुए या ईमेल से भेजे गए सहमति पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।जो लोग व्यक्तिगत रूप से पासपोर्ट लेने नहीं आ सकते उनके लिए दूतावास ने ₹1,200 की फीस पर घर या ऑफिस पर डिलीवरी का विकल्प भी शुरू किया है। इसे ऑनलाइन अपनी प्रोफाइल में जाकर सेट किया जा सकता है।

सम्बंधित ख़बरें