
राम जानकी मंदिर का शिलान्यास आज
भोपाल [महामीडिया] जनक नंदनी सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी दुल्हन की तरह सज गई है। सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में भव्य जानकी मंदिर का आज शुक्रवार को शिलान्यास होने जा रहा है. इससे पहले पुनौरा धाम समेत पूरा क्षेत्र रौशनी से जगमग हो उठा। सीता मंदिर के शिलान्यास और भूमि पूजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत देश भर से आनेवाले साधु-संत एवं अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में दोपहर को मां जानकी मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी।