
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल को ब्रह्मचारी गिरीश जी की पुस्तक भेंट
नईदिल्ली [ महामीडिया] महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, बिलासपुर के कुलपति प्रो.टी.पी.एस.कांद्रा ने गत दिवस छत्तीसगढ़ के राज्यपाल से सौजन्य भेंट कर उन्हें महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ब्रह्मचारी गिरीश जी द्वारा लिखित पुस्तक" परम पूज्य महर्षि महेश योगी जी की दैवीय छत्रछाया में ब्रह्मचारी गिरीश" एवं महर्षि संस्थान की वार्षिक पत्रिका "ज्ञान 24" भेंट की । इस भेंट के दौरान कुलपति द्वारा महामहिम राज्यपाल को विश्वविद्यालय की प्रगति एवं भावातीत ध्यान के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है । इस अवसर पर कुलपति के साथ विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ. विजय गारुणिक एवं डीन डॉ. विकास माथुर मौजूद थे।