ब्रह्मचारी गिरीश जी की पुस्तक असम के राज्यपाल कटारिया को भेंट

ब्रह्मचारी गिरीश जी की पुस्तक असम के राज्यपाल कटारिया को भेंट

भोपाल ( महामीडिया)महर्षि विद्या मंदिर गुवाहाटी सिल्पुकरी असम की प्राचार्या श्रीमती मनिका गोस्वामी ने असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया को महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय समूह के अध्यक्ष ब्रह्मचारी जी द्वारा लिखित पुस्तक "परम पूज्य महर्षि महेश योगी जी की दैवीय छत्रछाया में ब्रह्मचारी गिरीश" भेंट की है । इस अवसर पर महर्षि विद्या मंदिर गुवाहाटी सिल्पुकरी असम की प्राचार्या श्रीमती मनिका गोस्वामी ने राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया का शॉल तथा पुष्प गुच्छ से स्वागत किया । इस भेंट के दौरान राज्यपाल महोदय ने संस्थान की गतिविधियों व कार्यक्रमों के विषय में जाना एवं अपना शुभाशीष प्रदान किया । राज्यपाल से मुलाकात के दौरान महर्षि विद्या मंदिर विद्यालयों में परम पूज्य महर्षि महेश योगी प्रणीत "भावातीत ध्यान एवं सिद्धि सूत्र" के नियमित अभ्यास के बारे में भी जानकारी दी गई ।

सम्बंधित ख़बरें