
बिहार के 12 नवजात बच्चों का नाम सिंदूर रखा गया
भोपाल [महामीडिया] 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद बिहार के 12 परिवारों ने अपने नवजात का नाम 'सिंदूर' रखा है। वहीं कटिहार में एक परिवार ने अपनी बेटी को 'सिंदूरी' नाम दिया है। जिस दिन सेना ने दुश्मन पर प्रहार कर देश का सिर ऊंचा किया उसी दिन उनके घर बेटी के रूप में खुशियां आईं। यह संयोग उनके लिए बेहद खास है। यह नाम न सिर्फ परिवार के लिए गर्व का प्रतीक बन गया है बल्कि समाज में भी चर्चा का विषय बना हुआ है।