उद्यमिता विकास केंद्र आईसीआईसीआई बैंक पर मेहरबान

उद्यमिता विकास केंद्र आईसीआईसीआई बैंक पर मेहरबान

भोपाल [महामीडिया] म.प्र. उद्यमिता विकास केंद्र राज्य में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण संस्था है। यह केंद्र युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान करता है। लेकिन यह केंद्र अपने विवादों के कारण भी हमेशा चर्चा में रहता है। अब इस केंद्र के अधिकारियों का एक नया कारनामा सामने आया है। यहां के अधिकारी राष्ट्रीकृत बैंकों को दरकिनार कर निजी बैंकों को बढ़ावा दे रहे हैं। प्राइवेट बैंकों पर यहां के अफसरों की मेहरबानी किसी की समझ में नहीं आ रही है। गौरतलब है कि सेडमैप हमेशा विवादों में बना रहता है। अनुराधा सिंघई के कार्यकारी निर्देशक रहते सेडमैप के बोर्ड ने सॉफ्टवेयर विकसित करने और सेडमैप सहित नौ सूचीबद्ध एजेंसियों का खाता आईसीआईसीआई बैंक में खुलवाने निर्णय लिया था। श्रीमती सिंघई के पति अभिषेक सिंघई आईसीआईसीआई बैंक के प्रदेश स्तरीय बड़े अधिकारी है। इसलिए उन्होंने अपने दबाव और प्रभाव से बोर्ड में आईसीआईसीआई बैंक में ही एजेंसियों के खाते खुलवाने का निर्णय करवा लिया था। दूसरी बैंकों में खाता होते हुए भी एजेंसियों को आईसीआईसीआई बैंक में खाता खुलवाना ही पड़ेगा। उद्यमिता विकास केन्द्र के नोडल अधिकारी के हस्ताक्षर से सभी इम्पैनल्ड एजेंसियों के प्रबंधकों को जारी आदेश में लिखा गया है कि सेडमैप में आईटी इनेवल एकाउंटिंग एण्ड फायनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम एवं ई-गवर्नेस ऑफ सेडमैप के अंतर्गत सॉफ्टवेयर विकास का काम पूर्णता की ओर है। सेडमैप मेनपॉवर प्रभाग के कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आईसीआईसीआई बैंक में खाता खोला जाए।

सम्बंधित ख़बरें