
सर्वदलीय बैठक में आतंक को उखाड़ फेंकने का सर्वसम्मत निर्णय
नईदिल्ली [महामीडिया] पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठनों के खिलाफ चलाया गया ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है। भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज सर्वदलीय बैठक में यह साफ कर दिया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। करीब डेढ़ घंटे तक चली इस बैठक में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे,राहुल गांधी और अन्य विपक्षी दलों के प्रमुख नेता उपस्थित थे। बैठक के बाद रिजिजू ने भी रक्षा मंत्री के बयान को दोहराते हुए कहा कि सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क और तैयार है।