बांग्लादेश में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस इस्तीफा देंगे 

बांग्लादेश में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस इस्तीफा देंगे 

नई दिल्ली [ महामीडिया] बांग्लादेश में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस इस्तीफा देंगे। इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी छात्र सुप्रीम कोर्ट के बाहर इकट्ठा हुए थे। छात्र नेताओं  ने कहा था"अगर जजों ने इस्तीफे नहीं दिए तो हसीना की तरह उनका भी तख्तापलट कर दिया जाएगा।" 
वहीं बांग्लादेश में हसीना के इस्तीफे के बाद से हिंसा, लूटपाट और आगजनी की घटनाएं बढ़ गई हैं। ढाका में प्रदर्शन हुए हैं । शाहबाग चौक पर हजारों लोग जमा हुए और हिंसा के खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने हरे कृष्णा-हरे रामा का नारा भी लगाया। दिनाजपुर में चार हिंदू गांवों को जला दिया गया है। लोग बेसहारा हो गए हैं, छुप-छुपकर रहने को मजबूर हैं। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हमले बढ़ गए हैं।

सम्बंधित ख़बरें