नवीनतम
चीन ने एक बार फिर डब्ल्यूटीओ का दरवाजा खटखटाया
मुंबई [महामीडिया] चीन ने भारत के विरुद्ध एक बार फिर डब्ल्यूटीओ का दरवाजा खटखटाया है। इस बार मामला सिर्फ इलेक्ट्रिक व्हीकल या बैटरी तक सीमित नहीं है बल्कि इसमें भारत के आईसीटी प्रोडक्ट्स पर लगाए गए टैरिफ और सोलर सेक्टर से जुड़ी सब्सिडी भी शामिल हैं । चीनी वाणिज्य मंत्रालय का कहना है कि भारत की यह नीतियां डब्ल्यूटीओ के नियमों के विरुद्ध हैं और इससे भारतीय कंपनियों को अनुचित फायदा मिल रहा है।