हाथियों से टकराकर राजधानी एक्सप्रेस के पांच डिब्बे पटरी से उतरे

हाथियों से टकराकर राजधानी एक्सप्रेस के पांच डिब्बे पटरी से उतरे

होजाई  [महामीडिया] असम के होजाई जिले में शनिवार सुबह हाथियों का एक झुंड सैरंग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। हादसे में सात हाथियों की मौत हो गई और एक बच्चा घायल हो गया।  हादसे में ट्रेन का इंजन और पांच कोच भी पटरी से उतर गए। यह हादसा सुबह 2:17 बजे चांगजुराई गांव के पास हुई। शुरुआत में आठ हाथियों के मारे जाने की सूचना थी लेकिन बाद में पुष्टि हुई कि एक हाथी का बच्चा जिंदा है और गंभीर रूप से घायल है। हादसे में किसी यात्री के घायल होने की खबर नहीं है। घना कोहरा होने के कारण यह हादसा होने की आशंका है। मृत हाथियों का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है जबकि स्थानीय पशु चिकित्सक घायल हाथी का इलाज कर रहे हैं।

सम्बंधित ख़बरें