धनतेरस पर्व आज

धनतेरस पर्व आज

भोपाल [महामीडिया] जब कार्तिक मास में हर घर के आंगन में आशा के दीये मुस्कराने लगें तो समझ लीजिए कि पंच पर्व का आगमन हो चुका है। यह साल का वह अति शुभ समय होता है, जब केवल घर नहीं, बल्कि हृदय भी आलोकित होते हैं धन, धर्म, आरोग्य, प्रेम और कृतज्ञता इन पांच ऊर्जाओं को जगाने वाला यह पर्व इस वर्ष 18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। इस बार 'पंच पर्व' विशेष है क्योंकि यह इस बार 6 दिनों तक चलेगा जिसकी शुरुआत आज धनतेरस पर्व से हो रही है।

सम्बंधित ख़बरें