म.प्र में कानून व्यवस्था को लेकर विधानसभा में चर्चा

म.प्र में कानून व्यवस्था को लेकर विधानसभा में चर्चा

भोपाल (महामीडिया):  मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का गुरुवार को चौथा दिन है। कांग्रेस आज प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल करेगी। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विधानसभा अध्यक्ष को ध्यानाकर्षण प्रस्ताव विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा है। इस पर प्रश्नोत्तर काल के बाद चर्चा होगी। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, फूल सिंह बरैया और जयवर्धन सिंह ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था को लेकर सरकार से जवाब मांगेंगे।

विधायक अभय मिश्रा और सेना महेश पटेल के मामले में भी पुलिस प्रशासन की कार्रवाई को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी विपक्ष ने की है। इससे पहले मंगलवार को विपक्ष सदन से वॉकआउट भी कर चुका है। विधानसभा में इस मामले में मुख्यमंत्री या उनकी ओर से कोई मंत्री जवाब देंगे।
 

सम्बंधित ख़बरें