पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त कल जारी होगी

पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त कल जारी होगी

भोपाल (महामीडिया): पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त कल  2 अगस्त को बनौली, सेवापुरी, वाराणसी उत्तर प्रदेश से सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्थानांतरण DBT के माध्यम से करेंगे।इसका लाभ 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिलेगा।ध्यान रहे पीएम किसान योजना की अगली किस्त का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्होंने केवायसी ,भूलेखों का सत्यापन, बैंक खाता आधार से लिंक का कार्य पूरा कर लिया है।इसके अलावा NPCI डीबीटी ऑप्शन ऑन और फार्मर रजिस्ट्री भी जरूरी है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना केन्द्र सरकार की एक बड़ी योजना है, जिसके तहत 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को सालाना 6,000 रूपए मिलते है। यह राशि हर 4 माह में 3 किस्तों में 2-2 हजार रुपये के रूप में दी जाती है।यह पैसा केन्द्र सरकार द्वारा DBT ट्रांसफर के जरिए सीधे किसानों के खाते में भेजा जाता है।यह लाभ उन किसानों को मिलता है, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक जमीन है और जो भारत के नागरिक है।पीएम किसान योजना के नियमानुसार, पहली किस्त अप्रैल-जुलाई के बीच, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर के बीच और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच जारी की जाती है।

सम्बंधित ख़बरें