महाकुंभ में शंख ध्वनि की गूंज के साथ संस्कृति की दिव्यता

महाकुंभ में शंख ध्वनि की गूंज के साथ संस्कृति की दिव्यता

प्रयागराज [ महामीडिया]  प्रयागराज महाकुंभ में  समय रात का, लेकिन आकाश नीला हो उठा। कभी समुद्र मंथन का दृश्य दिखता तो कभी विष पीते भगवान शंकर की प्रतिकृति उभर कर सामने आ जाती।मौका था महाकुंभ में प्रदेश के सबसे बड़े ड्रोन शो का, जिसका शुभारंभ सेक्टर सात में गंगा किनारे शुक्रवार को हुआ। प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में शुक्रवार को ड्रोन शो के माध्यम से देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं को भारतीय संस्कृति व परंपरा की दिव्यता से परिचित कराया गया। इस दौरान 2500 ड्रोन के जरिये प्रस्तुत की गई समुद्र मंथन की दिव्य झांकी ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शो का शुभारंभ शंख ध्वनि के साथ हुआ। समुद्र मंथन का महाकाव्य आकाश के विशाल कैनवास पर जीवंत हो उठा।

सम्बंधित ख़बरें