
अक्षय तृतीया कल
भोपाल [महामीडिया] अक्षय तृतीया वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर बुधवार को मनाई जाएगी। इस अवसर पर मां लक्ष्मी की पूजा होगी। इस दिन पूजा-पाठ, दान, स्नान और शुभकार्य करने से उनका फल अक्षय ही रहता है। बुधवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर दिन भर शुभ मुहूर्त रहेगा। 29 अप्रैल की शाम 5.32 से शुरू होगी तृतीया तिथि-29 अप्रैल को शाम 5.32 बजे से तृतीया तिथि शुरू होगी और 30 अप्रैल को दोपहर 2.13 बजे तक तृतीया तिथि रहेगी।
शुभ मुहूर्त-पूजा का शुभ समय: प्रातः 5 बजकर 41 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक रहेगा।