ब्रह्मचारी गिरीश जी ने महर्षि परिक्रमावासियों का सम्मान किया   

ब्रह्मचारी गिरीश जी ने महर्षि परिक्रमावासियों का सम्मान किया   

भोपाल [महामीडिया] परम पूज्यनीय महर्षि महेश योगी जी के सिद्ध स्थलों की परिक्रमा करने वाला एक परिक्रमवासी समूह  वाराणसी पहुंचा जहां पर महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय समूह के अध्यक्ष ब्रह्मचारी गिरीश जी ने सभी का रुद्राक्ष की माला पहनाकर सम्मान किया। इस दौरान ब्रह्मचारी गिरीश जी ने महर्षि जी के जीवन और विश्व स्तर पर वैदिक ज्ञान के पुनर्गठन एवं पुनर्स्थापित करने के लिए महर्षि जी द्वारा किए गए कार्यों के विषय में जानकारी दी। ब्रह्मचारी जी ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि "कलियुग के प्रभाव के कारण नकारात्मकता बढ़ती जा रही है इसलिए हम वैदिक ज्ञान और प्रौद्योगिकी के संरक्षकों का दायित्व है कि हम सामूहिक चेतना में अधिक मात्रा में सकारात्मकता उत्पन्न करके इस नकारात्मकता को दूर करें और अपने भारत के लिए एक सुरक्षा कवच तैयार करें।" 

अंत में समूह समन्वयक आर. एस.पटवारी ने महर्षि परिक्रमा वासी समूह को आशीर्वाद देने के लिए ब्रह्मचारी गिरीश जी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान महर्षि परिक्रमा वासियों ने ब्रह्मचारी गिरीश जी को भारत को अजेय बनाने एवं उनकी योजनाओं और कार्यक्रम में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर परिक्रमा वासी समूह द्वारा पहलगाम ने मारे गए पर्यटकों के प्रति दुख और सहानुभूति व्यक्त करने के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया।

इस सम्मान समारोह का शुभारंभ महर्षि संस्थान की परंपरा अनुसार 10 मिनट तक सामूहिक ध्यान के अभ्यास के साथ प्रारंभ हुआ था।

सम्बंधित ख़बरें