
म.प्र. कैबिनेट ने नई तबादला नीति को मंजूरी दी
भोपाल (महामीडिया) मध्य प्रदेश में 1 मई से लेकर 30 मई तक तबादले हो सकेंगे इसकी मंजूरी आज मध्य प्रदेश की कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में लिया गया। आज की कैबिनेट बैठक में यह फैसला भी लिया गया है कि तबादले ही ई-ऑफिस के जरिए ही किए जाएंगे और संबंधित विभाग अपनी सुविधा के अनुसार तबादला नीति बना सकेंगे। कैबिनेट की बैठक में हुए नलों की जानकारी देते हुए आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गी ने बताया कि कैबिनेट ने पराली जलाने पर किसान सम्मान निधि एक साल के लिए रोकने का फैसला लिया है। इसके साथ ही जिन किसानों पर पराली जलाने का केस दर्ज होगा उनका अनाज समर्थन मूल्य पर सरकार नहीं खरीदेगी।