
महाकाल मंदिर में एक बार फिर मोबाइल पर प्रतिबंध लगा
उज्जैन [महामीडिया] महाकाल मंदिर में एक बार फिर दर्शनार्थियों के मंदिर में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मंदिर समिति ने भीड़ नियंत्रण व सुरक्षा कारणों से प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। महाकाल मंदिर में मोबाइल के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने की कई बार कोशिश की गई लेकिन हर बार समिति को नियम पालन में शिथिलता बरतनी पड़ी है। मोबाइल पर रोक नहीं लग पाने की मुख्य वजह मंदिर में प्रवेश व निर्गम द्वार अलग-अलग होना है। यह फैसला सुरक्षा और धार्मिक माहौल को देखते हुए लिया गया है । अफसर विसंगतियों से पार पाने की जुगत भिड़ा रहे हैं।