
अहमदाबाद में बांग्लादेशी घुसपैठियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन
अहमदाबाद [ महामीडिया] अहमदाबाद के चंडोला तालाब क्षेत्र में मंगलवार से बांग्लादेशी घुसपैठियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है। गुजरात पुलिस ने सोमवार रात से ही तैयारियां शुरू कर दी थीं। यहां 50 बुलडोजर और 36 डंपर को लगाया गया है। 2000 वर्ग गज में फैले एक आलीशान फार्महाउस ढहा दिया गया है। यह मामला गुजरात हाईकोर्ट पहुंच गया है। निवासियों ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा है कि कानूनी प्रक्रिया और नियमों का पालन किए बिना तोड़फोड़ की जा रही है। याचिकाकर्ताओं ने दावा किया कि यहां रहने वालों के बांग्लादेशी होने का कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया गया है। पुलिस ने बीते दो दिन में इलाके से 890 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इनमें से 143 लोगों की पहचान बांग्लादेशी नागरिकों के रूप में हुई है।