नवीनतम
इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरियों पर यूनिक नंबर लगेगा
भोपाल[महामीडिया]इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) की बैटरियों की पहचान और उनकी ट्रैकिंग के लिए एक नया सिस्टम तैयार किया है।सरकार ने प्रस्ताव दिया है कि देश में हर EV बैटरी का अपना एक यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर होगा। जिसे 'बैटरी पैक आधार नंबर' (BPAN) कहा जाएगायह नंबर 21 अंकों का होगा जिससे बैटरी के बनने से लेकर उसके खराब होने या रिसाइकिल होने तक की पूरी जानकारी एक क्लिक पर मिल सकेगी।होगा