जापान में भारी बारिश और बाढ़

जापान में भारी बारिश और बाढ़

 भोपाल  [ महामीडिया ]  उत्तरी जापान में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण परिवहन सेवाएं  बाधित हो गईं तथा सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है। एजेंसी ने यामागाटा और अकिता प्रांत के कई शहरों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा ने प्रभावित इलाकों के लोगों से मौसम संबंधी जानकारियों पर लगातार नजर बनाए रखने और “सुरक्षा को प्राथमिकता देने’’ की अपील की है। पड़ोसी यामागाटा प्रांत में सबसे अधिक प्रभावित और सकाटा कस्बों में  एक घंटे के भीतर 10 सेंटीमीटर (चार इंच) से अधिक बारिश हुई है । क्षेत्र के हजारों लोगों को ऊंचे एवं सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी गई थी।आज  शुक्रवार शाम तक क्षेत्र में लगभग 20 सेंटीमीटर (आठ इंच) अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान  और लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया गया है ।

सम्बंधित ख़बरें