नवीनतम
करोड़ों की सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त
भोपाल [महामीडिया] इंदौर जिला प्रशासन की टीम ने कलेक्टर शिवम शर्मा के निर्देश पर साढ़े 52 करोड़ कीमत की सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाया। इस जमीन पर भैंसों का तबेला और गैरेज बना था। ग्राम खजराना स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 296 रकबा 0.769 हेक्टेयर भूमि जो की शासकीय भूमि है। इसमें 35000 वर्गफीट के पैकी भाग पर इमरान पटेल द्वारा भैंस का तबेला बनाया गया था और शाकीर शाह द्वारा गैरेज का निर्माण किया गया था। प्रशासन की टीम ने इन पर कार्रवाई कर अतिक्रमण हटकार सरकारी जमीन को खाली करवाया है।