नवीनतम
म.प्र.में तीन लाख से अधिक बैंक खातों का दुरुपयोग
भोपाल [ महामीडिया] म.प्र. साइबर पुलिस को 3.60 लाख ‘वर्चुअल वांटेड’ की तलाश है। इन्हें वर्चुअल वांटेड इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इनका केवल ऑनलाइन डेटा ही मिल सका है। यह सभी म्यूल अकाउंट्स से जुड़े हैं जिनका इस्तेमाल साइबर ठगी की रकम को एक से दूसरे खाते में घुमा रहे हैं जिस्से पता चला है कि 3000 खातों में 6 महीने में 40 करोड़ रुपए पहुंचे हैं। देशभर में हुए फ्रॉड की राशि घुमाई जा रही है।