नवीनतम
कनाडा के वीजा नियमों में बदलाव
मुंबई [महामीडिया] कनाडा ने वीजा नियमों में बदलाव कर पंजाबियों को बड़ा झटका दिया है। इसके तहत अब देखभाल के बहाने बुजुर्गों के परमानेंट रेसिडेंस वीजा पर रोक लगा दी गई है। हालांकि अभी भी इनके पास सुपर वीजा का आप्शन खुली रहेगी।यह घोषणा एक सरकारी निर्देश के माध्यम से की गई है । इसका सीधा असर पंजाब से कनाडा जाने वाले छात्रों पर पड़ेगा जो पढ़ाई के बाद अपने मां-बाप को बुलाते है। वहीं पंजाब में रहते माता-पिता की चिंता बढ़ गई है। सरकार ने कहा है कि वह परिवार पुनर्मिलन के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन फिलहाल वह पिछले साल प्राप्त आवेदनों की प्रक्रिया पूरी करने पर ध्यान केंद्रित करेगी। इस साल माता-पिता और दादा-दादी के प्रायोजन के माध्यम से 24,000 से अधिक लोगों को स्वीकार करने का लक्ष्य है। नए निर्देश के तहत 2024 में पारिवारिक पुनर्मिलन कार्यक्रम के माध्यम से अधिकतम 15,000 आवेदन ही संसाधित किए जाएंगे। 2024 में इस प्रोग्राम के तहत 35,700 लोगों को आवेदन जमा करने के लिए चुना गया था। इनमें से सरकार ने 20,500 आवेदन स्वीकार करने का लक्ष्य रखा था। हालांकि 2023 के अंत तक 40,000 से अधिक प्रायोजन आवेदन लंबित थे।