इंदौर सड़क हादसे में पूर्व गृहमंत्री की बेटी और कांग्रेस प्रवक्ता के बेटे की मौत

इंदौर सड़क हादसे में पूर्व गृहमंत्री की बेटी और कांग्रेस प्रवक्ता के बेटे की मौत

भोपाल [महामीडिया] इंदौर में तेज रफ्तार कार ट्रक में घुस गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा और कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आनंद कासलीवाल का बेटा प्रखर शामिल हैं। कार सवार एक युवती गंभीर घायल है।  शुक्रवार तड़के इंदौर में हुए एक सड़क हादसे में बाला बच्चन की बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। बाला बच्चन मध्य प्रदेश के विधायक और पूर्व गृह मंत्री रह चुके हैं। इस हादसे में प्रेरणा बच्चन के साथ कार में मौजूद दो अन्य लोगों की भी मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पहचान प्रखर कसलीवाल (राज्य कांग्रेस प्रवक्ता आनंद कसलीवाल के बेटे) और एक ट्रांसपोर्टर मनसिंधु के रूप में हुई है। वहीं कार में सवार एक अन्य यात्री अनुष्का राठी गंभीर रूप से घायल हो गईं हैं। जिनका इलाज चल रहा है ।

सम्बंधित ख़बरें