गुजरात में बाघ की 37 खालें और नाखून जब्त

गुजरात में बाघ की 37 खालें और नाखून जब्त

नर्मदा [महामीडिया] गुजरात में नर्मदा जिले के राजपीपला शहर के पास स्थित प्रसिद्ध धर्मेश्वर महादेव मंदिर के पुराने भवन से बाघ की 37 खालें और 133 नाखून जब्त हुए हैं। वन विभाग ने खालों और नाखूनों के 30- से 35 साल पुराने होने का अनुमान लगाया है। हालांकि इनकी प्रामाणिकता की पुष्टि के लिए नमूने वन विभाग को भेजे गए हैं।

सम्बंधित ख़बरें