सोना और चाँदी की कीमतों में आज फिर वृद्धि

सोना और चाँदी की कीमतों में आज फिर वृद्धि

भोपाल [महामीडिया] सोने-चांदी के दाम में आज तेजी है। 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 1,422 रुपए बढ़कर 1,37,195 रुपए पहुंच गया है। कल यह 1,35,773 रुपए/10g पर था। वहीं एक किलो चांदी की कीमत 4,168 रुपए बढ़कर 2,39,994 रुपए पर आ गई है। कल इसकी कीमत 2,35,826 रुपए किलो थी।

सम्बंधित ख़बरें