नवीनतम
रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में पानी की पाइपलाइन जमी
रुद्रप्रयाग [महामीडिया] उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में पाला गिरने से ठंड बढ़ गई है जिससे चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में पानी की पाइपलाइन जम गई है। वहीं देहरादून के चकराता में तापमान -1°C दर्ज किया गया है। यहां आज सुबह ओस जमी दिखी। उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद अब पाला गिरा रहा है जिससे नदी, नाले और झरने जम गए हैं। चमोली और पिथौरागढ़ में पानी की पाइपलाइन जम गई है जिससे पेयजल संकट गहरा गया है। वहीं हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर, हल्द्वानी, बाजपुर और रुद्रपुर के कुछ हिस्सों आज कोहरा छाया हुआ है।