महर्षि संस्थान में ज्ञानामृत सत्संग कल

महर्षि संस्थान में ज्ञानामृत सत्संग कल

भोपाल ( महामीडिया ) महर्षि महेश योगी संस्थान में कल ज्ञानामृत सत्संग का आयोजन किया जा रहा है। यह ज्ञानामृत सत्संग प्रत्येक प्रथम एवं तृतीय गुरुवार को प्रतिमाह आयोजित किया जाता है। इस बार सत्संग में वर्षा ऋतु का आगमन एवं वृक्षारोपण के संबंध में चर्चा होगी। कार्यक्रम का शुभारंभ महर्षि संस्थान की परंपरा अनुसार सामूहिक भावातीत ध्यान के अभ्यास से प्रारंभ होगा जो की शाम 6:45 मिनिट से लेकर सायं सात बजे तक चलेगा । शाम 7:00 बजे से लेकर महर्षि उपदेशामृतप्रवाह, परिचर्चा एवं प्रश्नों के उत्तर का क्रम रात्रि 8:00 बजे तक चलेगा। इस सत्संग में महर्षि संस्थान के जैव विविधता विभाग के सह निदेशक डी.पी.तिवारी विषय विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस परिचर्चा का प्रसारण रामराज टीवी के यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा। इस सत्संग का आयोजन महर्षि वैदिक सांस्कृतिक केंद्र, चित्रगुप्त सोसायटी, अरेरा कॉलोनी, भोपाल में किया जाता है। इस सत्संग में भाग लेने हेतु इच्छुक व्यक्ति मोबाइल नंबर 98270 4 9833 पर संपर्क कर सकते हैं।

सम्बंधित ख़बरें