
सुप्रीम कोर्ट में वक्फ संशोधन कानून की सुनवाई टली
नई दिल्ली [महामीडिया] वक्फ संशोधन कानून के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ अधिनियम की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 15 मई को न्यायमूर्ति बी.आर.गवई की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष सुनवाई तय की है। अब वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट में 15 मई को अगली सुनवाई होगी। प्रमुख न्यायाधीश संजीव खन्ना ने कहा कि आदेश पारित करने से पहले इस मामले पर उचित सुनवाई होनी चाहिए उन्होंने कहा कि हर किसी की बात सुननी होगी।