
म.प्र. के कई जिलों में बारिश और ओले
भोपाल [महामीडिया] म.प्र.में आज सोमवार को एक बार फिर मौसम बदला है। भोपाल, ग्वालियर, रायसेन ,विदिशा और शाजापुर समेत कई जिलों में बारिश हुई। तेज हवाओं के साथ ओले भी गिरे। बीते 24 घंटे में 50 शहरों-कस्बों में पानी गिरा। रायसेन में धूलभरी आंधी चली। विदिशा में सोमवार दोपहर 2 बजे के बाद मौसम ने अचानक करवट ली। चिलचिलाती गर्मी के बीच अचानक आसमान में बादल छा गए। इसके कुछ ही मिनट बाद तेज आंधी और बारिश शुरू हो गई। कई इलाकों में ओले भी गिरे। तेज हवाएं इतनी जबरदस्त थीं कि पेड़ उखड़ गए।