कटनी में माइनिंग समिट अक्टूबर में होगी

कटनी में माइनिंग समिट अक्टूबर में होगी

भोपाल [महामीडिया ] म.प्र.में माइनिंग समिट वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए अब अक्टूबर में आयोजित की जाएगी। पहले यह अगस्त माह में प्रस्तावित थी किंतु वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए इसके समय में बदलाव किया गया है। इसके लिए औद्योगिक नीति विभाग और खनिज विभाग ने तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। मध्य प्रदेश सरकार का पूरा ध्यान उन्हीं स्थलों पर है जहां पर औद्योगिक गतिविधियां स्वाभाविक रूप से संचालित हो रही हैं। सरकार निरंतर यह प्रयास कर रही है कि आयोजन केवल राजधानी अथवा संभागीय मुख्यालय तक सीमित ना रहें बल्कि इनका विस्तार जिलों तक किया जाना चाहिए। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए जबलपुर की जगह कटनी का चयन किया गया है।

सम्बंधित ख़बरें