नीट पीजी काउंसलिंग की सीट आवंटन पर रोक
जबलपुर [ महामीडिया] म.प्र. हाई कोर्ट ने महत्वपूर्ण अंतरिम आदेश के जरिए नीट पीजी काउंसलिंग-2024 के दूसरे चरण के सीट आवंटन करने पर आगामी आदेश तक रोक लगा दी है ।न्यायमूर्ति सुश्रुत अरविंद धर्माधिकारी और न्यायमूर्ति अनुराधा शुक्ला की युगलपीठ ने डीएमई को निर्देश दिए हैं कि "याचिकाकर्ता डाक्टरों के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन का पोर्टल खोला जाए साथ ही काउंसलिंग में सम्मलित किया जाए।" हाई कोर्ट ने लोक स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव और डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है ।