भारत में पाकिस्तान के सरकारी सोशल मीडिया पर भी प्रतिबंध

भारत में पाकिस्तान के सरकारी सोशल मीडिया पर भी प्रतिबंध

भोपाल [महामीडिया] भारत में अब पाकिस्तान के सरकारी सोशल मीडिया अकाउंट्स नहीं खुलेंगे। सरकार ने इन पर रोक लगा दी है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार का यह एक और बड़ा कदम है। यह कदम इसलिए जरूरी था क्योंकि पाकिस्तान सरकार अपने इन सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए भारत में प्रोपेगेंडा फैलाता है।

पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान की भूमिका साफ होने के बाद मोदी सरकार एक्शन में हैं। बुधवार देर शाम कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच कदम उठाए थे और अब यह कदम उठाया गया है।

पाकिस्तान  सरकार के ट्विटर अकाउंट को भारत में ब्लॉक कर दिया गया है। गुरुवार को ट्विटर ने कानूनी मांग के जवाब में पाकिस्तान सरकार के अकाउंट को भारत में ब्लॉक किया है ।  

सम्बंधित ख़बरें