म.प्र.में 'सहकार टैक्सी' चलेगी

म.प्र.में 'सहकार टैक्सी' चलेगी

भोपाल [महामीडिया] म.प्र. के बड़े शहरों में अब ओला-उबर की तर्ज पर सरकारी कैब 'सहकार टैक्सी' दौड़ती नजर आएगी। इसके संचालन के लिए सहकारिता विभाग तैयारी में जुटा हुआ है। केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने संसद के पिछले सत्र में 'सहकार टैक्सी' शुरू करने की घोषणा की थी । जिसके तहत म.प्र. के बड़े शहरों में सहकार टैक्सी' चलाई जाएगी ।

सम्बंधित ख़बरें