प्रशासन अकादमी में 'सिविल सेवा दिवस' समारोह का शुभारंभ

प्रशासन अकादमी में 'सिविल सेवा दिवस' समारोह का शुभारंभ

भोपाल [ महामीडिया] राजधानी भोपाल में सोमवार को प्रशासन अकादमी में आयोजित सिविल सेवा दिवस समारोह का सीएम मोहन यादव और मुख्य सचिव अनुराग जैन ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। राष्ट्रीय लोक सेवा दिवस के अवसर पर केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों को उनके द्वारा वर्षभर में किए गए असाधारण कार्यों के लिए सम्मानित किया जाता है। इस दिन अधिकारी मिलकर आने वाले सालों की योजना पर भी विचार करते हैं एवं उनपर विभिन्न मतों को प्रकट करते हैं। कई संस्थानों में सिविल सर्वेंटों को बतौर अतिथि आमंत्रित किया जाता है जहां पर वे अपने कार्य से जुड़े अनुभवों को बांटते हैं। 

सम्बंधित ख़बरें