प्रकृति के उल्लास का पर्व श्रावण मास

प्रकृति के उल्लास का पर्व श्रावण मास

भोपाल (महामीडिया) प्रकृति के उल्लासका पर्व प्रारंभ हो चुका है। इस मास में हिंदू धर्म के प्रमुख तीज एवं त्योहार मनाए जाएगे। जिसमें प्रमुख रूप से रक्षाबंधन एवं नागपंचमी का पर्व शामिल है। इस पवित्र सावन मास में प्रकृति का उल्लास अपने पूरे शबाब पर होता है। भगवान शिव की पूजा अर्चना का यह मास हमें पवित्र जीवन शैली अपने के लिए एक मार्ग बताता है । इस पवित्र मास में पूजा पाठ एवं धर्मकर्म का अपना विशिष्ट महत्व है।

सम्बंधित ख़बरें