
म.प्र. कैबिनेट की बैठक पचमढ़ी में 3 जून को
भोपाल [महामीडिया] म.प्र. की आगामी कैबिनेट बैठक पचमढ़ी में 3 जून को प्रस्तावित है और यह बैठक जनजातीय राजा भभूत सिंह की स्मृति में आयोजित की जाएगी। जून माह में मोहन सरकार की कैबिनेट मीटिंग के लिए तैयारियां जोरों पर है। स्थान पर सफाई के बाद विशालकाय डोम बनाने की तैयारी की जा रही है।