
म.प्र. में आँधी तूफान से नौतपा ठंडा पड़ा
भोपाल [ महामीडिया] अभी मानसून में काफी समय है लेकिन उससे पहले लू के दिनों में बारिश के चलते 25 मई से आरंभ हो रहे नौतपा का गणित बिगाड़ कर रख दिया है। ऐसा माना जाता है कि नौतपा में भीषण गर्मी पढने से मानसून जल्दी आता है और बारिश अच्छी होती है। यूं तो लू के दिनों में आए दिन आंधी तूफान के साथ बारिश हो रही है, वहीं बुधवार को भी धूल भरी आंधी के साथ बारिश हुई, जिससे मौसम ठंडा हुआ, लेकिन उमस ने लोगों को परेशान कर दिया। पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी से लोग बेचैन हैं और दिन में सूरज की तेज तपिश के कारण सडकों पर सन्नाटा छा रहा है। लोग जरूरी काम को निपटाने के लिए ही दिन में निकल रहे हैं तथा सुबह शाम बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिल रही थी। बुधवार को अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ तथा आंधी तूफान के साथ बारिश हो गई, जिससे मौसम कुछ ठंडा हुआ तो लोग सडकों पर निकल आए।