माघी पूर्णिमा 24 फरवरी को 

माघी पूर्णिमा 24 फरवरी को 

भोपाल [ महामीडिया] शनिवार, 24 फरवरी को माघ मास की अंतिम तिथि यानी पूर्णिमा है। इसे माघी पूर्णिमा कहा जाता है। इस तिथि के स्वामी चंद्र देव हैं। माघी पूर्णिमा पर दिन की शुरुआत सूर्य पूजा से करें और शाम को चंद्रोदय के समय चंद्र देव को अर्घ्य अर्पित करना चाहिए। माघ पूर्णिमा से जुड़ी कई परंपरा हैं, जिनका पालन करने पर धर्म लाभ मिलता है और मन भी शांत होता है। पूर्णिमा पर पवित्र नदियों में स्नान करने की परंपरा है। अगर नदी में स्नान नहीं कर पा रहे हैं तो अपने घर पर ही पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान कर सकते हैं। माघ माह की पूर्णिमा तिथि 23 फरवरी को दोपहर 3 बजकर 36 मिनट से शुरू हो रही है, जो 24 फरवरी को शाम 6 बजकर 34 मिनट पर समाप्त हो रही है। ऐसे में उदया तिथि के आधार पर माघ पूर्णिमा 24 फरवरी 2024 मनाई जाएगी

सम्बंधित ख़बरें