म.प्र.कैबिनेट में युवा शक्ति मिशन सहित कई निर्णय
भोपाल [ महामीडिया] मध्यप्रदेश कैबिनेट की साल 2025 की पहली बैठक आज मंगलवार को हुई। मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगी। प्रदेश के तीन विभाग मिलकर स्वामी विवेकानंद जयंती पर युवा शक्ति मिशन प्रारंभ करने वाले हैं। इसका मकसद युवाओं का सर्वांगीण विकास होगा। युवाओं को शिक्षा, कौशल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने और रोजगार के क्षेत्र में जल्दी से जल्दी जोड़ने के लिए चलाया जाएगा मिशन । मिशन 12 जनवरी से मिशन शुरू होगा। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने फैसलों की जानकारी दी।
मोहन यादव कैबिनेट में लिए गए फैसले-
- दूग्ध का संकलन अभी 10 लाख है, इसे हम 20 लाख करेंगे।
- कुल वार्षिक आय 1700 करोड़ से बढ़कर 3500 करोड़ तक हो जाएगी।
- सांची ब्रांड को एक महत्वपूर्ण ब्रांड बनाएंगे।