नवीनतम
मोदी ने भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई
मालदा [महामीडिया] पश्चिम बंगाल के मालदा में आज शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का उद्घाटन किया। उन्होंने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन हावड़ा से गुवाहाटी के बीच चलेगी।उन्होंने ट्रेन के ड्राइवर से मुलाकात और उसके बारे में जाना। पीएम ने ट्रेन में मौजूद बच्चों से भी बात की। प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर कहा कि वंदे भारत ट्रेन लोगों के सफर को आरामदायक बनाएगी। लोग कहते थे कि काश विदेशों जैसी ट्रेने भारत में होती आज वो सपना साकार हो रहा है। वंदे भारत ट्रेन मेक इन इंडिया है इसमें हम भारतीयों का पसीना लगा है। यह ट्रेन मां काली की धरती को मां कामाख्या की धरती से जोड़ रही है। इस ट्रेन से हावड़ा-गुवाहाटी रूट पर यात्रा का समय लगभग 2.5 घंटे कम हो जाएगा। अभी हावड़ा से गुवाहाटी ट्रेन से जाने में करीब 18 घंटे लगते हैं।