
आज से रेल आरक्षण चार्ट की नई व्यवस्था
भोपाल [ महा मीडिया] आज से भोपाल रेल मंडल से आवागमन करने वाली करीब 200 ट्रेनों का रिजर्वेशन चार्ट अब 8 घंटे पहले बनाया जाने लगेगा। यात्रियों को रिजर्वेशन न मिलने पर विकल्प तलाशने की सुविधा देने के लिहाज से रेलवे बोर्ड द्वारा यह निर्णय लिया गया है ।