लाड़ली बहना योजना की अगली क़िस्त कल जारी होगी

लाड़ली बहना योजना की अगली क़िस्त कल जारी होगी

भोपाल (महामीडिया):  लाड़ली बहना योजना की प्रदेश की 1 करोड़ से ज्यादा बहनों का अगली किस्त कल जारी हो सकती हैं । खबर है कि मोहन सरकार योजना की 1.26 करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों के खाते में 31वीं किस्त के 1500 रूपए जारी कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 9 दिसंबर को छतरपुर जिले के राजनगर से सीएम मोहन यादव किस्त जारी कर सकते है।हालांकि अभी तक अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। इससे पहले 12 नवंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिवनी से लाड़ली बहनों के खाते में 30वीं किस्त (1250+250= 1500 रूपए ) के रूप में कुल 1857 करोड़ रूपये सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित किए गए थे। इस योजना की शुरुआत जून 2023 में हुई थी, तब से अक्टूबर 2025 तक बैंक खातों में 44 हजार 917 करोड़ 92 लाख रूपए का अंतरण कर चुके हैं।

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मई 2023 में लाड़ली बहना योजना शुरू की गई थी।इस योजना के तहत 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया गया था और फिर इसकी पहली किस्त 10 जून को जारी की गई थी।
लाड़ली बहना योजना का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उनके जीवन को बेहतर बनाना है।

सम्बंधित ख़बरें