भोपाल में SIR की जांच होगी

भोपाल में SIR की जांच होगी

भोपाल [महामीडिया] भोपाल में मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन [ SIR] के डिजिटाइजेशन का काम तो पूरा कर लिया गया है लेकिन इस पूरी प्रक्रिया में एक गंभीर समस्या सामने आई।  2 लाख 23 हजार वोटर्स का डेटा 2003 की वोटर लिस्ट से मैच ही नहीं हो पाया जिसके कारण कुल वोटर्स में से लगभग 10.5% मतदाता ‘नो मैपिंग’ की श्रेणी में चले गए हैं। जैसे ही यह मामला चुनाव आयोग तक पहुँचा उन्होंने भोपाल प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी जिसके बाद हड़कंप मच गया । अब पूरा अमला एक्टिव होकर री-चेकिंग में जुट गया है जो कि अगले 4 दिन तक लगातार इस डेटा की दोबारा जांच करेगा।

सम्बंधित ख़बरें