
अब बच्चे पढ़ेंगे महाकुंभ और चार धाम यात्रा
भोपाल [महामीडिया] एनसीईआरटी ने क्लास 7वीं की किताबों के सिलेबस में बदलाव किया है। हिस्ट्री, जियोग्राफी की टेक्स्टबुक्स से मुगल सल्तनत और दिल्ली सल्तनत के टॉपिक्स हटा दिए गए हैं । एनसीईआरटी ने 7वीं कक्षा के लिए सोशल साइंस की नई किताब बाजार में उतार दी है। इसमें अहम बदलाव देखने को मिले हैं। जैसे- मुगल शासकों की जगह बच्चों को अब भारतीय राजवंशों के बारे में पढ़ाया जाएगा। मेक इन इंडिया से लेकर महाकुंभ तक शामिल किए गए हैं। अब स्कूलों में सातवीं कक्षा में बच्चों को भारतीय राजवंश, महाकुंभ, मेक इन इंडिया और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसी योजनाओं के बारे में पढ़ाया जाएगा।