
दिल्ली के विज्ञान भवन में एक दिवसीय सम्मेलन आज
नईदिल्ली [ महामीडिया] प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मौजूदा शासन के 9 साल पूरे होने पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय आज दिल्ली के विज्ञान भवन में एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित करेगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विज्ञान भवन में इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।केंद्र सरकार के सीनियर मंत्री इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस कॉन्क्लेव में सरकार के कामकाज को लेकर चर्चा की जाएगी। सरकार ने इस कॉन्क्लेव की थीम 'सेवा सुशासन और गरीब कल्याण' रखी है। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11:30 बजे होगी। इसके बाद तीन थीमेटिक सेशन होंगे।