नवीनतम
महर्षि राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव में छात्रों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां
भोपाल [महामीडिया] भोपाल में चल रहे तीन दिवसीय महर्षि विद्यालय समूह के राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव के दूसरे दिन भी विभिन्न प्रांतो से आए छात्र-छात्राओं ने विविध विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
आज सुबह कनिष्ठ संवर्ग स्कूली बच्चों ने अपनी ऊर्जावान प्रस्तुति देकर सभी लोगों को भाव विभोर कर दिया। आकर्षक वेशभूषा में प्रस्तुतीकरण का यह दृश्य अत्यंत लुभावना था। इसके पश्चात वरिष्ठ संवर्ग ने सामूहिक गायन की प्रस्तुति दी जिसे उपस्थित दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाकर स्वागत किया। संगीत कला में बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी । अंग्रेजी भाषा के वाद विवाद प्रतियोगिता में विभिन्न महर्षि विद्या मंदिर विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रश्नों को खड़ा करके उनके उत्तर प्राप्त किए। ध्यान कक्ष भवन में आयोजित अष्टांग योग का प्रदर्शन आश्चर्यचकित कर रहा था। बाल प्रतिभाओं का ऐसा उत्कृष्ट प्रदर्शन कहीं और देखने को नहीं मिलता। भारतीय ज्ञान एवं संस्कृति के प्रति महर्षि विद्या मंदिर विद्यालयों के छात्रों के इस प्रदर्शन को देखकर सारा भारत एकाकार हो रहा था। इसी तरह हिंदी एवं संस्कृत में वाद विवाद प्रतियोगिता में छात्र एवं छात्राओं ने भारतीय ज्ञान परंपरा, भावातीत ध्यान एवं महर्षि ज्ञान पद्धति के ऊपर ऐसे ऐसे प्रश्नों के जवाब दिए जो की अच्छे-अच्छे बड़े लोग भी नहीं कर पाते हैं।
कार्यक्रम में महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय समूह के अध्यक्ष ब्रह्मचारी गिरीश जी भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि तीन दिवसीय इस महोत्सव में विभिन्न राज्यों से आए महर्षि विद्या मंदिर स्कूलों के 426 से अधिक स्कूली बच्चे भाग ले रहे हैं। इस महोत्सव के फाइनल नतीजे कल दोपहर तक संपन्न होंगे। उसके बाद दोपहर 2 बजे पुरस्कार वितरण समारोह होगा।