मसूरी में नववर्ष उत्सव की तैयारी

मसूरी में नववर्ष उत्सव की तैयारी

मसूरी   [ महामीडिया] मसूरी  पहाड़ों की रानी मसूरी में नववर्ष का जश्न मनाना पर्यटकों की पहली पसंद रहती है। इसके लिए होटलों में बुकिंग भी जोर पकड़ रही है। अब तक नए साल की पूर्व संध्या के लिए करीब 60 से 70 प्रतिशत तक बुकिंग हो चुकी है। वहीं मसूरी विंटरलाइन कार्निवल के सभी मनोरंजक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के रद होने से यहां पहुंचे पर्यटक निराश हुए हैं लेकिन हिमपात की संभावना को देखते हुए वे खुश भी हैं। 30 व 31 दिसंबर के लिए होटलों में अभी तक 60 से 70 प्रतिशत तक बुकिंग हो चुकी है। अगर शनिवार को अच्छा हिमपात हो जाता है तो बुकिंग में उछाल आ सकता है।  इस बार बुकिंग कम होने का एक कारण यह भी है कि नया साल वीकएंड पर नहीं पड़ रहा है।

सम्बंधित ख़बरें